उदयपुर की मारिया को पीएचडी की उपाधि
– महिला शोधकर्ताओ को मेसेज: “वक्त का इंतज़ार करने से अच्छा है मुश्किलों का सामना करे”
उदयपुर की मारिया मोतीवाला को बी एन यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया है. मारिया ने अपनी शोध “ENHANCING QUALITY OF LIFE AMONG FEMALES USING COPING AS THERAPEUTIC INTERVENTION” महिलाओं की जीवन शैली और स्वास्थ्य को मनोवैज्ञानिक तरीके से सुधार और विकसित करने पर केन्द्रित थी.
मारिया ने अपनी रिसर्च डॉ देवेन्द्र सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण में की. अपने शोध के सफ़र के बारे में बताते हुए मारिया कहती है कि, “बच्चो और परिवार की ज़िम्मेदारी के साथ पढ़ाई करना किसी युद्ध से कम नहीं था. आत्म विश्वास, लगन और कड़ी मेहनत ज़रूरी है जीवन में कुछ भी पाने के लिए”.
मारिया बताती है, “शोध के दौरान मैं कई महिलाओं से मिली जो शोध कर रही थी, कई नई बाते सीखने मिली, ख़ास कर कि, शादी के बाद भी घर और बच्चो की ज़िम्मेदारी निभाते हुए आप बहुत कुछ कर सकती है. इसलिए सही समय का इंतज़ार करने से ज्यादा अच्छा है मुश्किलों का सामना करना और उसे सोल्व करना.”
“मैं शोध करने वाली सभी महिलाओं से कहना चाहूंगी कि खूब मेहनत से पढ़े, अपनी महत्वता को समझे. हिंदी फिल्मो की तरह लाइफ में अंत में सभी ठीक हो जाता है और न हो तो वो अंत नहीं है.”