हत्या का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
अम्बामाता पुलिस ने हत्या के आरोपी को वारदात के 24 घंटो के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. थाना क्षेत्र के अम्बावगढ़ में हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वही एक अन्य युवक घायल हो गया था.
जानकारी के अनुसार आरोपी अयूब खान उर्फ़ मटुरीया निवासी महावतवाड़ी ने 27 मई की शाम को अम्बावगढ़ की तरफ से जा रहे अहमद हुसैन और उसके भतीजे तक़रीर हुसैन पर चाकू से हमला कर दिया था जिसमे अहमद हुसैन की मौत हो गई वही तक़रीर को घायल अवस्था में अस्पताल पहुँचाया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अयूब और अहमद के बीच पुरानी रंजिश थी जिसके चलते अयूब ने अहमद पर हमला किया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा घटना के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। जिस पर अशोक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, उदयपुर व जितेन्द्र आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सूपरविजन में सुनिल कुमार थानाधिकारी अम्बामाता मय टीम द्वारा गुप्त तंत्र के सहयोग से आरोपी अयुब खान उर्फ मटुरिया को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया.
अभियुक्त के कब्जे से वारदात मे प्रयुक्त मोटर साईकिल को जब्त किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीमसदस्यः- सुनील कुमार थानाधिकारी, नारायण सिंह सउनि,अमजद खान, हेड कांस्टेबल उम्मेद सिंह, कांस्टेबल ललित सिंह,चेतनदास, करतारसिंह,श्रवण कुमार, कपिल कुमार, भवंराराम, राजेन्द्र सिंह