Digiqole Ad Digiqole Ad

प्रॉपर्टी व्यवसायी पर हमला करने के आरोप में 2 गिरफ्तार

 प्रॉपर्टी व्यवसायी पर हमला करने के आरोप में 2 गिरफ्तार

शहर की अम्बामाता थाना पुलिस ने एक प्रॉपर्टी व्यवसायी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, इसी मामले में पूर्व में तीन और आरोप गिरफ्तार किये जा चुके है.

अम्बामाता थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी हेमन्त उर्फ हेमु उर्फ सरकीट व महेन्द्र को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया.

दिनांक 20 मई प्रार्थी रोहित श्रीमाली निवासी हल्दीघाटी, उनवास हाल गायत्रीनगर, बडगांव, द्वारा  पर चिकलवास स्थित मेवाड वाटलिंग पर कुछ लोगो ने तलवार लठ से मारपीट कर जानलेवा हमला किया था.

मामले की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार ने घटना में शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देष दिये थे। जिस पर अशोक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व जितेन्द्र कुमार आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम उदयपुर के सूपरविजन में सुनिल कुमार थानाधिकारी अम्बामाता मय टीम द्वारा मुखबीर की सुचना पर प्रकरण के मुख्य आरोपी हेमन्त उर्फ हेमु उर्फ सरकीट पिता लेखराज निवासी गांधी मुर्ति के पास, अम्बामाता, हाल आजाद नगर, सेक्टर 4, हरणमगरी उदयपुर व महेन्द्र पिता भंवरलाल निवासी 76 राजेश्वरन्द नगर काॅलोनी, भुवाणा, सुखेर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कार जब्त की जाकर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीमसदस्यः- सुनिल कुमार थानाधिकारी अम्बामाता, अमरसिंह सउनि, हेड कांस्टेबल ललित सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार, रघुनाथ

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *