मल्टी ब्रांड शोरूम शू फक्ट्री का शुभारंभ 5 जून को

 मल्टी ब्रांड शोरूम शू फक्ट्री का शुभारंभ 5 जून को

कोरोना काल के बाद फिर से पटरी पर आते शहर के व्यवसाय में एक और कड़ी जुड़ रही है, शुरू होने जा रहा है मल्टी ब्रांड फुटवियर शोरूम “शू फैक्ट्री” जिसका भव्य शुभारम्भ रविवार 5 जून को शोभागपुरा 100फिट रोड पर होने वाला है।

शू फैक्ट्री के वैभव कोठारी ने बताया कि यह उनका दूसरा शोरूम है, इससे पहले वे शक्तिनगर में अड्डा फुटवियर (Adda Footwear) शुरू कर चुके है।

शू फैक्ट्री की स्पृहा जैन बताती है कि, यह एक मल्टी ब्रांड शू स्टोर है जहाँ पुरुष,महिलाएं और बच्चों के कई ब्रांड्स के फुटवियर बेस्ट रेट में उपलब्ध होंगे। रविवार 5 जून प्रातः 11 बजे से स्टोर का शुभारंभ होगा जिसमे शहर के गणमान्य लोग शामिल होंगे। यह स्टोर 100 फिट रोड शोभागपुरा में शुभ केसर गार्डन के पास स्थित है.

Related post