एमपीयुएटी के 24 वें स्थापना दिवस का आयोजन 

 एमपीयुएटी के 24 वें स्थापना दिवस का आयोजन 

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 24 स्थापना दिवस समारोह का आयोजन राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नूतन सभागार में किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक थे। इस अवसर पर विश्व विद्यालय के  कुलसचिव सुधांशु सिंह, वित्त नियंत्रक विनय भाटी सहित  सभी उच्च स्तरीय अधिकारी, अधिष्ठाता, निदेशक एवं सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित थे।  

इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया गया जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय के 24 वें स्थापना दिवस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी को बधाई दी।

कुलपति डॉ कर्नाटक ने  माननीय कुलाधिपति से हाल ही मे हुई भेंट का हवाला देते हुए बताया कि माननीय राज्यपाल महोदय ने उन्हें आईसीए आर रैंकिंग मे 15 वां स्थान और राजस्थान के सभी 28 वित्त पोषित विश्व विद्यालयों मे से प्रथम स्थान पर रहने और श्रेष्ठ विश्व विद्यालय के रूप मे कुलाधिपति सम्मान पाने के लिये कोटिशः बधाई दी। साथ ही उन्होंने शिक्षा और अनुसंधान का उच्च स्तर बनाए रखने एवं क्षेत्र के कृषि विकास के लिए किसानों की हर संभव सहायता करने का सुझाव भी दिया।

इस अवसर पर डॉ. रामावतार, डॉ सुमेरिया एवं डॉ सुनील खंडेलवाल लिखित पुस्तक कृषि विरासत पुस्तक हिन्दी अंग्रेजी संस्करण विमोचन किया। साथ ही देवेन्द्र जैन, के. शर्मा, आर. मीणा एवं डॉ. आर. तकनीकी बुलेटिनों दक्षिणी पीएसबी उर्वरक द्रवीय एवं आधारीय राइजोबियम जैव उर्वरक का विमोचन भी माननीय कुलपति महोदय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे अनुसंधान निदेशक डॉ इस के शर्मा एवं प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर ए कोशिक ने भी सभा को संबोधित किया तथा धन्यवाद की रस्म राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस. एस. शर्मा ने अदा की, कार्यक्रम का संचालन डॉ. गायत्री तिवारी ने किया। 

Related post