क्रिकेट में लाखो का सट्टा लगाते अभियुक्त गिरफ्तार
सविना थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को क्रिकेट मैच में लाखो रूपये का सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है .
थानाधिकारी दलपत सिंह एवं टीम को मिली सूचना के आधार पर टी-20 क्रिकेट विश्व कप मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए असलम हुसैन उर्फ मुन्ना निवासी सेक्टर 12, बरकत कॉलोनी, सविना, को सट्टा लगाते गिरफ्तार किया.
अभियुक्त के कब्जे से सट्टा लगाने में प्रयुक्त मोबाइल व लाखों के हिसाब की पर्ची की गई. मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है
टीम सदस्यः- दलपत सिंह थानाधिकारी सविना, हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर, कांस्टेबल लालूराम, रामकुमार, जितेन्द्र