MPUAT: जापान की कंपनियों के साथ स्टार्टअप तथा अनुसंधान कार्यों पर चर्चा
उदयपुर, 14 दिसम्बर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर तथा जापान की निशिमोटो एवं विशमेटेक फूड कंपनी के साथ विश्वविद्यालय में नवाचार तथा अनुसंधान प्रयोगों के साझा समझौतों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विकसित फसल का जापान की कंपनियों द्वारा विश्व के विभिन्न देशों में मार्केटिंग की जा रही है। जापान की पीएफ पॉलीमर कंपनी के उत्पाद की अभियांत्रिकी महाविद्यालय एवं कृषि अनुसंधान केंद्र, बांसवाड़ा पर प्रयोग चल रहे हैं।
जापानी कंपनियों निशिमोटो एवं विशमेटेक के निदेशक हिरोकी कोगई तथा ए एफ पॉलीमर जापान के कुनीहोरो सीमोजी ने बताया कि कंपनी “फसल अमृत” के साथ एलर्जी फ्री गेहूं की नई प्रजातियों पर भारत में अनुसंधान कार्य करना चाहती है और एमपीयूएटी के वैज्ञानिकों के साथ इस क्षेत्र में कार्य किए जाने के लिए एक समझौता पत्र तैयार किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने बताया कि गेहूं प्रोटीन की एलर्जी कई लोगों में बढ़ रही है, आने वाले समय पर इस क्षेत्र में कार्य करने से विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी। इस बारे में अनुसंधान निदेशालय में एक बैठक आयोजित की गई, इस अवसर पर जापान के बिजनेस अधिकारी, डॉ एस के शर्मा, निदेशक अनुसंधान डॉ.पी के सिंह, अधिष्ठाता सीटीएई, डॉ. एस.एस. शर्मा, डीन राजस्थान कृषि महाविद्यालय, डॉ. एस एम माथुर, एमिरेटस साइंटिस्ट, डॉ अरविंद वर्मा, क्षेत्रीय अनुसन्धान निदेशक तथा पी.एफ. पॉलीमर भारत के प्रतिनिधि श्री नारायण लाल गुर्जर उपस्थित थे।