टैक्सी ड्राईवर के मर्डर के आरोप में 2 गिरफ्तार, बाल अपचारी डीटेन
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बारापाल में एक टैक्सी ड्राईवर के मर्डर के मामले में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है साथ में एक बाल पचारी को भी डीटेन किया है. आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त अवैध देषी पिस्टल भी बरामद की गई है.
जानकारी के अनुसार 18 नवम्बर को बिछीवाडा निवासी हाफिज खान टैक्सी ड्राईवर की कुछ लोगो ने लूट की नियत से हत्या कर शव को निचला गोयरा बारापाल में फेक दिया था. इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दिया था. वारदात में लिप्त शेष 2 और अभियुक्तों को आज बापर्दा गिरफ्तार किया गया है.
इस वारदात के खुलासे एवं अभियुक्तों को गिरफ्तारी में फलासिया थाने के हेड कांस्टेबल हितेंद्र सिंह, गोवर्धन विलास थाने के हेड कांस्टेबल गणेश सिंह एवं कांस्टेबल दिनेश सिंह चारण का विशेष योगदान रहा.