रॉकवुड्स के छात्र का मॉडल राज्य स्तर पर चयनित
उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित रॉकवुड्स हाई स्कूल के छात्र का शलभ गोयल को सत्र 2020–21 के इंस्पायर अवार्ड & मानक योजना के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित किया गया है। पूर्व में शलभ द्वारा बनाए गए मॉडल को जिला स्तर पर चयनित किया गया था।
स्कूल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंस्पायर अवार्ड के लिए 8027 में से 624 मॉडल चयनित किए गए थे उनमें से उदयपुर से 350 में से टॉप 20 मॉडल का चयन किया गया। चयनित मॉडल के लिए छात्र शलभ गोयल को संस्था निदेशक दीपक शर्मा द्वारा शुभकामना प्रेषित की गई।