बसों को रोक चालक परिचालक से लूट करने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
कल्याणपुर थाना पुलिस ने यात्रियों से भरी बस पर हमला कर बस चालक व परिचालक से मारपीट कर रूपये लूट कर ले जाने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी प्रह्लाद सिंह एवं कृष्णपाल ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि अभियुक्त राकेश एवं उसके साथियों ने दो बसों को बिछीवाडा पर जबरन रुकवा कर चालक एवं परिचालक से मारपीट कर मोबाइल व कुल 5200 रूपये छीन लिए.
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राकेश निवासी बिछीवाडा को गिरफ्तार किया. मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है.
अभियुक्त राकेश के खिलाफ जिले के विभिन्न थानो में करीब एक दर्जन से अधिक हत्या, लुट, डकेती एवं हत्या के प्रयास आदि के प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीम सदस्यः- सुरेन्द्र सिंह थानाधिकारी कल्याणपुर, अमीनलाल स.उ.नि., हेड कांस्टेबल विनोद कुमार कांस्टेबल दिलीपसिंह, प्रवीण कुमार, मुकेष, लक्ष्मण, हरिश, विष्णु,. महिला कांस्टेबल भावना, मुकेश.