पत्नी की गैस सिलिंडर मार की हत्या
शहर के सविना थाना क्षेत्र के लोहार कॉलोनी में मंगलवार शाम एक मकान में महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेह वहीँ महिला के पति जो अचेत अवस्था में मिला उसे हत्या की आशंका पर डीटेन कर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया.
पुलिस ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत होता है, जिसमे आरोपी पति ने अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर आवेश में गैस सिलिंडर मार कर हत्या कर डी वहीँ खुद का भी गला रेत कर आत्महत्या की कोशिश की.
जानकारी के अनुसार लोहार कॉलोनी, सविना में दंपत्ति किराये पर रहता था, मृतका की पहचान सोनू पत्नी बाबूलाल सुथार हुई है. पूरे दिन सोनू एवं बाबूलाल के नजर नहीं आने पर मकान मालिक को संदेह हुआ तो खिड़की से अन्दर झाँक कर देखा, जिसपर बाबूलाल अचेत अवस्था में पड़ा दिखा. पुलिस को सूचित करने के बाद सविना थाना टीम द्वारा दरवाज़ा तोड़ कर अन्दर प्रवेश किया तो सोनू का शव खून में सना मिला.