शार्ट फ़िल्म साईकल को ग्वालियर में मिला एक और अवार्ड
“क्योंकि सास भी कभी बहू थी” फेम गुंजन विजाया ने शाहनवाज खान को दिया बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवॉर्ड
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर ने बनी पिता पुत्र के पारिवारिक रिश्ते को दर्शाती फ़िल्म साइकिल अब तक 13 इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी है। अब इसके सफर में एक अवार्ड ओर जुड़ गया है। जो फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर शाहनवाज़ खान को मिला है।
हंगामा प्ले और एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने के बाद इस फ़िल्म को ग्वालियर में आयोजित आईटीएम फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड भी मिला है। मंगलवार को ग्वालियर के आईटीएम यूनिवर्सिटी में आयोजित फ़िल्म फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे वेडनेसडे फिल्म के निदेशक अंजुम रिजवी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी फेम गुंजन विजया, वीर ज़ारा फ़िल्म में अभिनय कर चुके बनवारी लाल ने साइकिल फ़िल्म के निर्माता अभिषेक जोशी और शाहनवाज़ खान को अवार्ड से नवाजा।
शाहनवाज खान ने बताया कि अब से पहले उनकी छवि एक सिंगर के रूप में थी लेकिन अस्थाई कल फिल्म में उनकी छवि एक म्यूजिक डायरेक्टर की बनाई है और पहली ही फिल्म में म्यूजिक देने के बाद उन्हें मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जो सम्मान मिला है वह उनके जीवन में बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। अब से पहले सोनी टीवी के साथ देश विदेश में उदयपुर का नाम रोशन करने के बाद ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी में आयोजित इस फेस्टिवल में अवार्ड मिलना उदयपुर के लिए भी गर्व की बात है।