अंगूठों फिल्म की हुई स्क्रीनिंग, राजस्थानी स्टेज एप पर पहली मेवाड़ी फिल्म
उदयपुर. राजस्थानी स्टेज ओटीटी प्लेटफॉर्म के बैनर तले बनी फ़िल्म अंगूठों की स्क्रीनिंग की गई जिसे देख दर्शक हुए भावुक। 16 अगस्त को फिल्म अंगूठों रिलीज़ हुई जिसकी स्क्रीन उदयपुर में विद्याभवन ऑडिटेरम में रखी गई। राजस्थानी स्टेज ऐप पर यह पहली मेवाड़ी फ़िल्म हैं, जिसे दर्शकों द्वारा काफ़ी सराहा जा रहा हैं। फ़िल्म का निर्देशन उदयपुर के युवा अभिनेता/निर्देशक कुणाल मेहता द्वारा द्वारा किया।
बता दे कुणाल ने अपना जीवन पूर्ण रूप से रंगकर्म और सिनेमा झोंक दिया हैं, उन्हें गत वर्ष संस्कृति मंत्रालय द्वारा नैशनल यंग आर्टिस्ट अवार्ड से नवाजा गया। लेखक मुरलीधर वैष्णव की हिंदी कहानी अंगूठा को कुणाल ने अडॉप्ट किया और उस पर स्क्रीनप्ले लिख इसे एक फ़िल्म का रूप दिया। फिल्म के मुख्य किरदार मांगू के रूप में शैल शर्मा (रंगकर्मी) एवम क्रूर सेठ के रूप में रमेश नागदा (रंगकर्मी) तथा अन्य क़िरदार पायल मेनारिया, कृतिक जोशी के अभिनय को काफ़ी सराहा जा रहा हैं।