सौम्या को मिला आर्किटेक्ट & इंटीरियर अवार्ड
उदयपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने उदयपुर की महिला उद्यमियों को किया सम्मानित
उदयपुर। उदयपुर वूमन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज(यूडब्ल्यूसीसीआई) द्वारा 12 मार्च रविवार को सौ फीट रोड़ स्थित हावर्ड जॉनसन होटल में प्रथम महिला प्रतिभा पुरूस्कार 2023 सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 16 केटेगरी में उन 16 महिलाओं को महिला प्रतिभा पुरूस्कार से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने जीवन में अपने कार्यो से शहर हीं नहीं वरन् देश-विदेश में देश का नाम रोशन किया है।
इसी कड़ी में शहर की युवा आर्किटेक्ट सौम्य लूथरा को आर्किटेक्ट एंड इंटीरियर्स अवार्ड से नवाज़ा गया.
चेम्बर की अध्यक्ष डॉ. नीता मेहता ने बताया कि चेम्बर के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया और उद्यमियों की दुनिया के आकाश में अपने व्यवसाय को चमकाने के लिए कुछ मील के पत्थर हासिल किए।
राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्ट में बैचलर्स के बाद सौम्या ने करीब उदयपुर और अन्य जगहों पर 50 से ज्यादा प्रोजेक्ट स्वयं किये. सौम्या का कहना है कि अपने क्लाइंट्स के सपनो को सच्चाई में बदल देना ही उनका उद्देश्य है.