ऑनलाइन जुए की लत से हुआ कर्जा तो चुरा ली बाइक, बेचने से पहले पुलिस ने दबोचा
हाथीपोल थाना पुलिस ने एक युवक को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. अभियुक्त से चुराई मोटरसाइकिल बरामद कर दी गई है.
हाथीपोल थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि प्रार्थी धीरज सोनी निवासी झड़ियों की ओल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 18 अप्रैल को उसकी मोटर साइकिल एम बी हॉस्पिटल के जानना वार्ड के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया.
अनुसन्धान के दौरान पुलिस को मुखबिर के ज़रिये सूचना मिली कि स्वरूप सागर की पाल पर एक युवक बिना नम्बर की बाइक के साथ बैठा है. पुलिस द्वारा मौके से युवक को पकड कर पूछताछ की तो मोटरसाइकिल चोरी की निकली. आरोपी ने अपना नाम प्रकाश निवासी केजड सराडा हाल सावरिया होटल एकलिंगपुरा सविना बताया.
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे ऑनलाइन रमी खेलने की लत लग गई थी जिससे उस पर एक लाख का कर्ज़ा हो गया तो उसने बाइक चोरी कर दी, आज वह बाइक बेचने ही आया था कि पुलिस ने पकड लिया.
पुलिस टीम: गोपाल चंदेल थानाधिकारी, दलपत सिंह स उ नि, कांस्टेबल लोकेश गुर्जर, धर्मपाल, हेमेन्द्र (विशेष योगदान)