कलेक्टर ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
21 दिवसीय केंद्रीय जनजाति खेल प्रशिक्षण शिविर का हो रहा है आयोजन
उदयपुर 2 जून। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा गुरुवार सुबह महाराणा भुपाल स्टेडियम स्थित गांधी ग्राउंड पहुंचे एवं केंद्रीय जनजाति खेल प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर मीणा ने जनजाति अंचल से यहां पहुंचे खिलाडि़यों से मुलाकात की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने कलेक्टर को खेल प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन कराया। जिला कलेक्टर से मिलकर जनजाति अंचल के प्रतिभावान खिलाड़ी भी उत्साहित नजर आए।
हाल ही में उदयपुर के गांधी ग्राउंड में 21 दिन से बालक बालिका आवासीय खेल प्रशिक्षण शुरू किया गया है जिसमें जनजाति क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने हुनर को और निखारने का अवसर मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल विभाग, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।