मध्यप्रदेश से लापता हुआ 13 वर्षीय बालक मिला परिजनों से

 मध्यप्रदेश से लापता हुआ 13 वर्षीय बालक मिला परिजनों से

उदयपुर पुलिस एवं समाज सेवी संस्था प्रेमकेयर फाउंडेशन ने पेश की मानवता की मिसाल

मध्यप्रदेश के धार जिले से आठ दिन पहले लापता हुए 13 वर्षीय बालक को उदयपुर पुलिस और समाजसेवी संस्था प्रेमकेयर फाउंडेशन ने फिर से अपने परिवार से मिला दिया. बालक बुधवार 12 जनवरी को उदयपुर में मज़दूरी करते मिला था.

सबसे पहले प्रेम केयर फाउंडेशन के संस्थापक आशीष खत्री को यह बालक सूरजपोल क्षेत्र में मिला, मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए आशीष बच्चे को एसपी मनोज चौधरी के समक्ष ले गए.

प्रारम्भिक जानकारी में बालक ने टीचर की डांट के डर से घर से भागना बताया था. एसपी द्वारा सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय को बच्चे के माता पिता तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी. जिसपर सूरजपोल थाने के पुलिस कांस्टेबल शरीफ खान ने गूगल से मध्य प्रदेश के आधा दर्जन जिलो के पुलिस कंट्रोल रूम में फ़ोन लगा बालक की जानकारी एकत्रित की.  आखिरकार धार जिले में बालक से सात दिन पूर्व बालक के गुमशुदगी की सूचना मिली जिसपर अम्बेरा पुलिस थाना जिला धार से बालक के परिजनों का पता कर सूचना दी गई.

गुम हुए बालक के परिजन स्थानीय पुलिस के साथ उदयपुर सूरजपोल थाना पहुंचे जहाँ प्रेमकेयर फाउंडेशन के आशीष खत्री की मौजूदगी में बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया गया. बच्चे के परिजनों ने बताया की बालक टीचर की नहीं पिता की डांट से क्षुब्ध हो कर घर से निकल गया था.

इस पूरी प्रक्रिया में प्रेमकेयर फाउंडेशन के आशीष खत्री, उदयपुर एसपी मनोज चौधरी, सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय एवं कांस्टेबल शरीफ खान की अहम भूमिका रही. परिजनों से मिलने से पहले बालक की देख भाल सूरजपोल पुलिस के बाल हेल्प डेस्क से की गई.

Related post