अवैध शराब तस्करी: टीडी और खेरवाडा थाना ने पकड़ी कुल 9 लाख की शराब, एक गिरफ्तार

 अवैध शराब तस्करी: टीडी और खेरवाडा थाना ने पकड़ी कुल 9 लाख की शराब, एक गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी की दो अलग अलग कार्यवाही में ज़िले की टीडी थाना पुलिस ने 3 लाख रूपये की अवैध शराब मय कार के साथ जब्त की वही खेरवाडा पुलिस ने 6 लाख की हरियाणा निर्मित शराब जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

टीडी थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह ने बताया कि आसूचना के आधार पर टीम ने थाने के सामने एनएच 48 हाईवे पर नाकाबंदी शुरू की थी, उसी दौरान एक डस्टर कार आते दिखी जिसे रुकने का इशारा किया तो चालक नाकाबंदी तोड़ भागने लगा, टीम द्वारा पीछा करने पर चालक कार को टीडी नाल से यु टर्न लेकर  बोरीकुआ से सेरा की ओर जाने वाली रोड पर भगा ले गया तथा 2 किलोमीटर अंदर जाकर घने जगलों में कार खडी कर मौके से भाग गया।

टीम द्वारा कार में देखा तो कुल 54 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली।

दूसरी कार्यवाही में खेरवाडा पुलिस ने करीब 06 लाख रूपये की अवैध हरियाणा निर्मित शराब मय ईनोवा कार के जब्त अभियुक्त को गिरफ्तार

थानाधिकारी साबिर खान ने बताया कि भाग्योदय होटल के सामने नाकाबन्दी की गई। जहाँ एक ईनोवा कार में चालक मोती सिंह पिता जुगत सिंह निवासी मीठडा,  बाडमेर के कब्जे से 50 कार्टून (प्रत्येक मे 12 बोतल 750 एमएल की ) कुल 600 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मय कार जब्त की गई एवं चालक मोतीसिंह को गिरफ्तार किया गया. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 06 लाख रूपये बतायी जा रही है।

Related post