उदयपुर से अपहृत राहुल मखीजा इंदौर में मिला
उदयपुर से किडनेप हुए व्यवसायी राहुल मखीजा को उदयपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से सकुशल अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में उदयपुर की अम्बामाता थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम शामिल थी.
राहुल को 30 दिसम्बर को अम्बावगढ क्षेत्र से कुछ लोगो ने अपहरण कर दिया था और बाद में राहुल के ही द्वारा 80 लाख रूपये फिरौती की मांग की थी. कुछ दिनों पहले राहुल मखीजा की कार सुखेर क्षेत्र से लावारिस पड़ी मिली.
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम राहुल को इंदौर से रेस्क्यू कर उदयपुर के लिए रवाना हो गयी है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार इस मामले का खुलासा करेंगे.