उदयपुर की ताश्री भारतीय मुक्केबाजी कैम्प मे चयनित

 उदयपुर की ताश्री भारतीय मुक्केबाजी कैम्प मे चयनित

हरियाणा के रोहतक में नेशनल बॉक्सिंग अकादमी द्वारा युथ महिला मुक्केबाज़ी टीम के लिए शुरू होने वाले बॉक्सिंग शिविर में उदयपुर की बॉक्सर ताश्री मेनारिया का चयन हुआ है.

यह शिविर 2022 होने वाली बड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ के लिए चयन ट्रायल है.

राजस्थान मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने बताया कि ताश्री 75 किलो भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी. ताश्री ने 2021 में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया था, उसी आधार पर ताश्री का चयन किया गया है. ताश्री मेनारिया राज्य क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही  है

Related post