Digiqole Ad Digiqole Ad

3 जनवरी से शुरू होगा बच्चों का टीकाकरण

 3 जनवरी से शुरू होगा बच्चों का टीकाकरण
  • 490 स्कूल सहित कुल 514 जगहों पर लगायी जाएगी बच्चों को वैक्सीन.
  • शहर में बच्चों के लिए स्कूल के अलावा 6 स्थानो पर होगा कोविड टीकाकरण

उदयपुर जिले में सोमवार को 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इस आयु वर्ग के बच्चों को भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई कोवैक्सीन लगाई जाएगी। इस हेतु जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।

उदयपुर जिले में इस अभियान की शुरुआत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक रेजीडेंसी स्कूल से की जाएगी जहां जिला कलेक्टर श्री चेतन देवड़ा द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिले में 15 से 18 वर्ष के लगभग 2 लाख 15 हजार बच्चों को इस अभियान के दौरान टीकाकृत किया जाएगा। अभियान की शुरुआत हेतु 3 जनवरी को जिले में कुल 514 सेशन साइट बनाई गई है जिसमें हर ब्लाक के प्रत्येक सेक्टर से कम से कम 2 विद्यालयों का चयन किया गया है। इसके अलावा जो बच्चे विद्यालय नहीं जाते हैं उनके टीकाकरण हेतु शहर में नियमित सेशन साइट के अलावा 6 जगहों सहस्त्र औदीच्य समाज छोटी ब्रह्मपुरी, संत निरंकारी भवन चित्रकूट नगर, अटल सभागार, एग्रो ट्रेड कृषि मंडी, बीएन कॉलेज एवं टाउन हॉल पर विशेष टीकाकारण साइट बनाई गई है जहां पर इस आयु वर्ग के बच्चे वैध आईडी प्रूफ के साथ टीकाकरण करवा सकेंगे।

टीकाकरण के दौरान किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए प्रत्येक सेशन साइट पर एनाफाइलैक्सिस किट की उपलब्धता एवं एईएफआई प्रबंधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

डॉ खराड़ी ने बताया की टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु बच्चों को आईडी कार्ड लाना जरूरी है इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड के अलावा स्कूल का फोटो युक्त आईडी कार्ड भी मान्य होगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *