30 लाख की अवैध शराब जब्त, ड्राईवर और खलासी गिरफ्तार

 30 लाख की अवैध शराब जब्त, ड्राईवर और खलासी गिरफ्तार

उदयपुर ज़िले की खेरवाडा पुलिस ने भारी मात्र में अवैध शर्रब जब कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है, शराब की कीमत करीब 30 लाख रूपये बताई जा रही है.

थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि अवैध शराब के 185 कार्टनो से भरा कन्टेनर ट्रक जब्त कर तर्क चालक एवं खलासी को गिरफतार किया गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब तस्करी के विरूद्व अभियान के तहत मुकेश कुमार सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व विक्रमसिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत ऋषभदेव के सुपरविजन में तेजकरण सिंह चारण थानाधिकारी, खैरवाडा मय टीम द्वारा दिनांक 13 सितम्बर को एक कन्टेनर को रोक तलाशी ली गई.।

कंटेनर में अवैध अग्रेजी शराब के 185 कार्टन भरे हुए पाये गये। जिस पर कन्टेनर ट्रक चालक अलीम खान निवासी रीठट थाना पीनगांट जिला नूह, हरियाणा व खलासी सुफयान खाॅन निवासी बडरवल थाना अनखीर जिला पलवल, हरियाणा को गिरफतार कर कन्टेनर को जब्त किया जाकर प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।  इसे थाना खैरवाडा की चैथी बडी कार्यवाही मानी जा रही है

टीम सदस्यः- तेजकरण सिंह चारण थानाधिकारी, खैरवाडा, प्रभुलाल स.उ.नि. हेड कांस्टेबल ताराचन्द  कांस्टेबल संदीप, जिग्नेष कुमार, अंकुर कानि

संदीप कुमार व जिग्नेष कुमार की अहम भूमिका रही

Related post