48 घंटो में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 3 गिरफ्तार  

 48 घंटो में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 3 गिरफ्तार  

प्रतापनगर थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा वारदात के महज़ 48 घंटे में करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को डीटेन किया है.

आरोपियों ने चोरी के शक में मजदूर की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार प्रतापनगर थाने पर 12 सितम्बर को हीरालाल नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका भाई उदयलाल सेंटिंग कार्य करता है एवं सुबह से घर नहीं आया, पता करने पर उदयलाल का शव एफ ब्लाक कॉलोनी में मिला जिसपर चोटों के निशान थे.

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा, कुंन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देषन में शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के नेतृत्व में टीमों का गठन कर हुमन इंन्टेलीजेन्स व तकनीकी सहायता से अनुसंधान किया तो संदिग्धों की जानकारी मिली

जिसके बाद पुलिस द्वारा संदिग्धांे को डिटेन कर पुछताछ की गई तो बताया कि अभियुक्त इन्दरलाल गमेती जो आरसीसी सेन्टिग का ठेकेदार है एवं शक्तिनगर में चल रही साईट से आरसीसी संेन्टिग की प्लेटे चोरी होने पर मृतक उदयलाल गमेती पर शक किया.

इसी के चलते आरोपी इन्दरलाल ने उदयलाल को प्रतापनगर चैराहे से अपने घर पर ले जाकर बांध कर मारपीट की व गला दबाने से उदयलाल की मौत होगई. अभियुक्त इन्दरलाल गमेती ने अपने सहयोगी अभियुक्तगणों की सहायता से मोटरसाईकिल पर बिठा मृतक उदयलाल की लाष को एफ ब्लाॅक काॅलोनी में डाल कर चला जाना स्वीकार किया है। 

टीम सदस्यः- षिप्रा राजावत पुलिस उप-अधीक्षक वृत नगर  पुर्व, जगदीष चन्द्र स0उ0नि0, गोविन्दसिंह हेड कांस्टेबल तखतसिह, सज्जनसिंह कांस्टेबल उमेष कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, बनवारी, हिरण मगरी से रामजीलाल,किरण कानि.

मुकेश विषेष भूमिकाः-श्री हरिकिषन कानि. व श्री अचलाराम कानि. थाना प्रतापनगर।

Related post