राजस्थान कराटे टीम ने जीते 4 गोल्ड

 राजस्थान कराटे टीम ने जीते 4 गोल्ड

दिनांक 25,26 दिसंबर को अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित 16th isku इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में राजस्थान टीम ने काता और कुमिते स्पर्धा में 4 स्वर्ण पदक सहित 19 पदक जीते.

इंटरनेशनल शोतोकान कराटे यूनाइटेड राजस्थान के चीफ रिप्रजेंटेटिव सेंसेई प्रफुल सावरिया ने बताया कि टीम में हर्षिल राठोड ने गोल्ड और ब्रॉन्ज, साकेत सावरिया ने गोल्ड और ब्रॉन्ज, निशाक लोहार ने गोल्ड, देव जलानिया ने गोल्ड और सिल्वर, भविष्य जलानिया ने 2 ब्रॉन्ज जीते. काजल वैष्णव, अविका भट्ट, दीपिका नायक, प्रिया पालीवाल, महुवा गोस्वामी, मिशिका सालवी, गुणग्य दीक्षित, प्रियांश अग्रवाल, कुणाल सुखवानी और प्रकृति व्यास ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा जमाया !

राजस्थान टीम के कोच नीलम साल्वी और टीम मैनेजर रोहित राठोड थे

Related post