द स्टडी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 द स्टडी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

शहर के बड़ी स्थित द स्टडी सी.सै. स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वि़द्यालय की पूर्व छात्रा तथा आर.ए.एस. 2018 में 73 रेंक पाने वाली वर्षा गहलोत ने ध्वजारोहण किया।

कार्यक्रम में समूह गान, समूह नृत्य, देश भक्ति अभिनय आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ हुई। द जूनियर स्टडी की तरफ से भी समूह गान, योगा, नृत्य की शानदार प्रस्तुती हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्षा गहलोत ने अपने ओजस्वी उद्बोधन द्वारा बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किए जिसमें बच्चों को अनुशासन के साथ पढ़ाई पर ध्यान देने तथा देश भक्ति का संदेश दिया। साथ ही 21वीं सदी में हम सभी भारतीय को विश्व का नेतृत्व करने के लिए तैयार रहने को कहा। विद्यालय के प्राचार्य अविशेक मजुमदार ने बच्चों को शहीदों के प्रति सम्मान रखने तथा देश हित में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के अन्त में वंदे मातरम् गीत की प्रस्तुती हुई। इस अवसर पर द जुनियर स्टडी स्कूल की प्राचार्या दुरैया ज़री तथा मुकेश श्रीमाली भी उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य अविशेक मजुमदार ने आजादी में शहीदों के योगदान का स्मरण कराते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

Related post