75 किलोमीटर साइकलिंग औऱ रनिंग कर मनाया 75वें आजादी का अमृत महोत्सव

 75 किलोमीटर साइकलिंग औऱ रनिंग कर मनाया 75वें आजादी का अमृत महोत्सव

उदयपुर साइकलिंग क्लब के द्वारा 15 अगस्त को भारत की आजादी का 75वें अमृत महोत्सव पर ”साइकिलोरन-2022” आयोजन कर मनाया गया। क्लब के फाउन्डर नीतेश टाक ने बताया कि क्लब सदस्यों को 75 किलोमीटर साइकलिंग औऱ रनिंग करके पूरे करने थे, साइकलिंग राइड सुबह 5:30 रानी रोड से शुरू हुई फतहपुरा, एकलिगंजी, रामा, कविता, अंबेरी होते हुए फतेहसागर पर पूरी हुई!

उदयपुर के महिला रनिंग क्लब फिटनेस क्वीन्स के सदस्यों के साथ मिलकर सभी ने फतेहसागर पाल पर राष्ट्रगान के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया एवं स्वास्थ्य रहने औऱ देशभक्ति का संदेश दिया, साइकलिंग राइड के दौरान सभी ने साइकिल पर तिरंगा लगा रखे थे, और समा देश भक्ति के नारों से गूँज रहा था!

इस स्पेशल अमृत महोत्सव साइकलिंग राइड के लिए उदयपुर कीं साइक्लिस्ट पूजा कुमावत, डॉ अनिल गुप्ता, पन्नालाल मारू, अमरप्रीत सिंह, महेश सिंघवी, जयंत अरोरा, अजमेर से डॉ अकरम खान और पाली से सिद्दार्थ जेतलिया साइकिलोरन के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया ।

इस साइकलिंग राइड को पूरा करने वाले 61 सदस्यों को मेडल्स से समानित किया गया l उदयपुर साइकिल क्लब पिछ्ले 6 सालों से हर वर्ष स्वतंत्रा दिवस पूरे उदयपुर में साइकलिंग कर देशभक्ति का संदेश देते हुए मनाता आया है।

Related post