25 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
उदयपुर. गोवर्धन विलास पुलिस ने कारवाई करते हुए सप्लाई हो रही 25 लाख रुपए की अवैध शराब को जब्त किया है. वहीं मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. यह अवैध शराब पंजाब निर्मित है. थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि 270 कार्टून अवैध शराब के जब्त किये है.
उन्होंने बताया कि गोवर्धनविलास मय टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 48 बलिचा स्थित होटल महादेव के पास नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक मिनी ट्रक कंटेनर बलिया की तरफ से आते हुए दिखाई दिया. जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा रूकवाने का प्रयास किया तो वाहन को तेज गति से भगाने लगा.
जिसको पुलिस टीम द्वारा सरकारी जीप आडे लगाकर उक्त मिनी ट्रक कंटेनर को बमुश्किल रूकवाया व चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हरियाणा भिवानी निवासी सोनू नायक होना बताया.
मिनी ट्रक कंटेनर में स्पेयर पार्ट होकर जयपुर से गांधीनगर जाना बताया. पुलिस टीम द्वारा उक्त मिनी ट्रक कंटेनर की तलाशी हेतु मिनी ट्रक कंटेनर के गेट खोलकर देखा तो अन्दर अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड के कार्टुन भरे नजर आये.
वाहन चालक के पास इसके सम्बन्ध मे कोई दस्तावेज नहीं होने से मौके पर ट्रक मे से शराब को निकाल कर गिनती की गई जिसमें 270 कार्टून माइक जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए हैं. शराब को जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस टीम : अजय सिंह राव पु.नि. थानाधिकारी, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, भगवती लाल, कांस्टेबल दिनेश सिंह, रविन्द्र कुमार, हरीश कुमार, मणीलाल, लोकेश रायकवाल साईबर सैल