ऑनलाइन कॉल गर्ल्स दिखा लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
- – उदयपुर में आने वाले टूरिस्ट को बनाते थे शिकार
- – बदमानी के डर से किसी ने नहिः करवाई एफआईआर दर्ज
- – पुलिस ने स्वयं मामला दर्ज कर की कार्यवाही
प्रतापनगर थाना पुलिस ने शहर में कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने के नाम पर लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 बदमाशो को गिरफ्तार किया है.
अभियुक्तों द्वारा पहले वेबसाइट और व्हाट्सएप के ज़रिये पर्यटको को लडकियों के फोटो दिखाते फिर सुनसान स्थान पर बुलाकर पैसे तथा अन्य मुल्यवान चीजों लूट लेते. पुलिस ने बताया कि पिछले 3 से 4 माह में बदमाशो ने सेंकडो लोगो को शिकार बनाया पर बदनामी के डर से किसी भी पीड़ित ने एफ.आई.आर. दर्ज नही करवाई.
वारदातों के खुलासे के बाद पुलिस ने स्वतः एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही की. गिरफ्तार अभियुक्तों से 1 तलवार, 10 मोबाईल फोन, 2 हिसाब की डायरियां तथा 2 कारों को भी जब्त किया.
थाना प्रतापनगर को मुखबीर से सुचना मिली कि उदयपुर शहर में कॉल गर्ल के नाम पर ठगी और लूट का धंधा चल रहा है. पुलिस को सूचना मिली की एक वेबसाइट है जिसपर एक लिंक पर क्लीक करते ही मोबाईल नम्बर से सीधा लिंक हो जाता है। उक्त मोबाईल नम्बरों पर व्हाट्सएप व कॉल दोनों से संपर्क करने के आप्शन आते है।
आरोपी संपर्क करने वालो को लडकियों के फोटो भेजकर व रैट फिक्स कर किसी सुनसान जगह पर बुलाते है व लडकी मंगवाने के नाम पर उसको बदमान करने की धमकी देकर उससे अवैध रूपयों की मांग करते है। ग्राहक की जैब में जो भी रूपये व अन्य सामान होता है को डरा धमका कर ले लेते है।
सूचना की गंभीरता का आंकलन कर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भुषण यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अनन्त कुमार, पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व शिप्रा राजावत के निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी थाना प्रतापनगर हिमांषु सिंह पु.नि. ने नेतृत्व मे टीम ने बोगस ग्राहक बन कर गुगल पर उपलब्ध वेबसाइट पर क्लिक किया। जिस पर एक मोबाईल नम्बर से संपर्क हुआ. व्हाट्सएप पर मैसेज, वाईस कॉल कर बातचित की गई। बातचित करने पर लडकियों के फोटो भेजे । एक फोटो को वापस भेजकर उसके संबंध मे रेट के बारे मे बातचित कर मिलने के स्थान व गाडी के बारे मे पूछा तो सुखानाका रोड पर महिन्द्रा थार गाडी मे मिलना बताया। बोगस ग्राहक के साथ पुलिस टीम ने ट्रेप कार्यवाही कर सभी बदमाशो को पकड़ा
पुलिस ने बताया कि गाडी मे एक तलवार, मोबाईल फोन, हिसाब की डायरियां मिली। अभियुक्तों के नाम प्रीतम सिह, मनीष चौधरी, अषोक सैन, सुबराती खान तथा दीपक कुमार मीणा होना बताया। गैंग का सरगना राकेश कुमार मीणा होना बताया, सभी आरोपी जयपुर निवासी है.
पुलिस टीम:- हिमांषु सिंह पु.नि., भीमाराम उनि, हेड कांस्टेबल लाल सिंह, धर्मेन्द्र (डीएसटी), विक्रम सिंह (डीएसटी), कांस्टेबल विष्वेन्द्र, धनराज, रामस्वरूप, नागेन्द्र सिंह, राजुराम, अनिल पुनिया (डीएसटी)