घंटाघर थाने के हिस्ट्रीशीटर को डीएसटी ने पिस्टल के साथ पकड़ा
उदयपुर जिला डीएसटी टीम द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने की कार्यवाही के चलते दिनांक 30 जुलाई को घंटाघर थाने के हिस्ट्रीशीटर सोहेल अन्ना को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.
पिछले एक माह में की गई विभिन्न कार्यवाही में डीएसटी टीम द्वारा 6 अवैध पिस्टल और 45 कारतूस जब्त कर अभियुक्तों को सलाखों के पीछे पहुँचाया गया है.
शहर में बढ़ते अपराध और ख़ास कर अवैध हथियारों के इस्तमाल, और व्यवसाय की रोकथाम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर के सुपरविज़न में जिला स्पेशल टीम (डीएसटी ) ने कार्यवाही की.
सोहेल अन्ना के विरुद्ध अब तक 20 अपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है.