स्क्वेश में उदयपुर की 2 खिलाडियों ने फाइनल में बनाई जगह


जयपुर में चल रहे स्क्वेश टूर्नामेंट में उदयपुर की ख्याति तिवारी और रिद्धि सेठ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है.
महाराणा प्रताप खेलगाँव के अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया की स्क्वेश प्रशिक्षक दिनेष मेनारीया के नेत्रत्व में जयपुर गई टीम ने राजस्थान स्क्वेश फेडरेशन के अन्डर 13 वर्ग में ख्याति तिवारी ने सेमीफाइनल में 11/3=11/01=11/00 से जीतते हुए फाईनल में प्रवेश किया, वहीँ वुमन्स केटेगरी में रिद्धि सेठ ने 11/0=11/03=11/01 से जीतते हुए फाईनल में प्रवेश किया
इस उपलब्धि के लिए खेलगांव के सभी खेल प्रशिक्षको महेश पालीवाल (स्विमिंग), नरपत सिंह चुण्डावत (बॉक्सिंग), रीना पुरोहित (योगा), आकांशा कानावत (शूटिंग), जितेन्द्र सिंह भाटी (स्केटींग), उशा आचरज (बास्केटबॉल ), शाहरुख़ (क्रिकेट), भुपेन्द्र सिंह भाटी (जीम), बृगराज सिंह (आर्चरी) इत्यादी, कार्यालय स्टाफ दशरथ सिंह, जशवंत सिंह इत्यादि ने हार्दिक बधाईया दी ।