लाखो के जेवरात और नकदी चोरी का अभियुक्त 4 घंटे में गिरफ्तार

 लाखो के जेवरात और नकदी चोरी का अभियुक्त 4 घंटे में गिरफ्तार

सविना थाना पुलिस ने डेढ़ लाख के जेवरात और नकदी चोरी के मामले में 4 घंटे में पर्दाफाश करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर चुराया हुआ माल बरामद कर लिया.

जानकारी के अनुसार सविना के आर के पुरम क्षेत्र की निवासी कोमल खंडेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात बदमाश घर में घुस कर अलमारी का ताला तोड़ सोने के जेवरात और नकदी चुरा ले गए.

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशानुसार ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में रविन्द्र चारण थानाधिकारी, सवीना मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.07.2022 को 04 घंटे के अन्दर चोरी में लिप्त अभियुक्त राजेश माथुर पुत्र प्रताप नारायण निवासी लाल मगरी कच्ची बस्ती, सवीना, उदयपुर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया एवं चुराए गए जेवरात व नकदी को बरामद किया गया।

प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम सदस्यः- रविन्द्र चारण थानाधिकारी, सवीना, फतह सिंह सउनि, हेअक कांस्टेबल अखिलेश्वर, कांस्टेबल जितेन्द्र दीक्षित, लालूराम

Related post