उपहार से लायें रिश्तो में मिठास, शोभागपुरा में शुरू हुआ “काशा होम्स”
शहर के शोभागपुरा 100 फिट रोड पर अशोका पैलेस के सामने “काशा होम्स” का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. स्टोर पर कई तरह के गिफ्ट एवं घेरुलू आइटम्स उपलब्ध है.
स्टोर के संस्थापक कमल टेवाणी ने बताया कि “अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के ख़ास मौको पर ख़ास उपहार सिर्फ रिवाज़ के साथ साथ रिश्तों में भी मिठास लता है, “काशा होम्स” पर आपको मिलेगा हर तरह के गिफ्ट आइटम्स और घेरुलू प्रोडक्ट्स एक ही छत के नीचे”.
काशा होम्स पर बैग्स, इमीटेशन ज्वेलरी, फैशन एक्सेसरी एवं हाउसहोल्ड गिफ्ट की ढेरो वैरायटी बेस्ट रेट पर उपलब्ध है.
कमल टेवाणी बताते है शहर में बहुत कम इस तरह के स्टोर है जहाँ आपको उच्च क्वालिटी के अलग अलग हाउस होल्ड प्रोडक्ट एक ही जगह आसानी से मिल जाये, हमारी कोशिश है कि हम अपने ग्राहक को एक बेहतरीन अनुभव दें.