अवैध पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार
हाथीपोल थाना पुलिस एवं विशेष शाखा की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्र के स्वरुप सागर से एक व्यक्ति को आटोमेटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि एसपी विकाश शर्मा द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाये जारहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ठाकुर चन्द्रशील, वृताधिकारी वृत्त नगर पाश्चिम तपेन्द्र मीणा के निर्देश पर थाना टीम एवं विशेष शाखा की टीम संदिग्ध की तालाश कर रही थी.
इसी दौरान स्वरूप सागर पाल पर से एक व्यक्ति को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर एक स्वचलित पिस्टल और दो कारतूस जब्त किये गए. आभियुक्त की पहचान फैजान खान (22) निवासी फारुख आज़म कॉलोनी मुल्लातलाई है.
पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है.
पुलिस टीम: हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चौहान, उम्मेदिलाल उप निरीक्षक, कांस्टेबल चन्द्र कुमार (विशेष शाखा), हरेन्द्र सिंह ( विशेष शाखा), भल्लाराम (विशेष शाखा), लोकेश गुर्जर व धर्मपाल (हाथीपोल थाना)