रेकेटलोन चैंपियनशिप में भारत की जीत पर उदयपुर के विक्रमादित्य चौफला का हुआ भव्य स्वागत

 रेकेटलोन चैंपियनशिप में भारत की जीत पर उदयपुर के विक्रमादित्य चौफला का हुआ भव्य स्वागत

उदयपुर के बैडमिंटन खिलाडी व कोच विक्रमादित्य चौफला का आज उनकी एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे बच्चो व टीम ने भव्य स्वागत किया. विक्रमादित्य ने रेकेटलोन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधत्व कर गोल्ड मैडल जीताया.   

ऑस्ट्रिया के ग्रेज में संपन्न हुई इंटरनेशनल रेकेटलोन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारत ने ब्रिटेन को हरा चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया और गोल्ड मैडल जीत देश का मान बढाया. इस विजय टीम के 6 सदस्यों में उदयपुर के विक्रमादित्य चौफला भी थे.

उदयपुर की बैडमिंटन एकेडमी आर एल चौफ़ला सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के संस्थापक एवं मुख्य कोच विक्रमादित्य चौफला के उदयपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. इंटरनेशनल रेकेटलोन चैंपियनशिप में भारतीय टीम में कैप्टेन आशुतोष पेडणेकर के साथ विक्रमादित्य चौफला, आदर्श विक्रम, सिद्धार्थ नंदल, वरिन्द्र सिंह एवं करण तनेजा रहे.

इंटरनेशनल स्तर पर रेकेटलोन प्रतियोगिता में उदयपुर ही नही वरन राजस्थान से भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विक्रमादित्य चौफला एक मात्र खिलाडी हैं | इस उपलब्धि से न केवल उदयपुर का बल्कि सम्पूर्ण भारत का मान बढा है |

विक्रमादित्य ने बेडमिन्टन में भी 2012 में साउथ कोरीआ में इंटरनेशनल स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है.  खेल के प्रति प्रेम और निष्ठा को कायम रखते हुए अब अपनी एकेडमी द्वारा उदयपुर के खिलाड़ियों को कोचिंग और मार्गदर्शन कर हर खिलाड़ी के स्वप्न पूरे करने में सहायता कर रहे है।

क्या होता है रेकेटलोन – रैकेटलोन चार विभिन्न “रैकेट” बेस्ड स्पोर्ट्स का मिश्रण है जिसमे खिलाडियों को टेबल टेनिस, बैडमिंटन, टेनिस व स्क्वाश खेलना होता है.

Related post