सुविवि-मनोविज्ञान विभाग में डेटा एनेलिसिस कार्यशाला
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विवि के मनोविज्ञान विभाग द्वारा “एस.पी.एस.एस. द्वारा डेटा एनेलिसिस” पर रूसा प्रायोजित 5 – दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने किया.
उन्होंने एस.पी.एस.एस. जैसे सॉफ्टवेयर को डेटा एनेलिसिस के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए शोधार्थियों के लिए आवश्यक तकनीक बताया. मुख्य अतिथि कला महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. सी.आर. सुथार ने एस.पी.एस.एस. को आँकड़ो के विश्लेषण में उपयोगी बताया। समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो. एस.के. कटारिया ने सामाजिक विज्ञानों मंक सांख्यिकी के उपयोग पर ज़ोर दिया.
विभागाध्यक्ष प्रो. कल्पना जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.एन.एस. तुंग गुरु नानक देव विश्वविद्यालय,अमृतसर एवं डी.आर.डी.ओ. की वैज्ञानिक डॉ. निष्ठा मेहरा ने सांख्यिकी एवं शोध के संबंध को समझाते हुए विभिन्न सत्रों में व्याख्यान दिए आयोजन सचिव डॉ. तरुण शर्मा ने बताया कि कार्यशाला 5 दिन चलेगी जिसमें प्रत्येक दिन 4 सत्र आयोजित होंगे.
कार्यक्रम में प्रो. सीमा जालान, डॉ. देवेन्द्र सिंह राठौड, डॉ. वर्षा शर्मा, डॉ. हेमा कुमारी महर, डॉ. रमेश बागड़ी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि सिंह , सहायक आचार्य ने किया| कार्यशाला में लगभग 50 प्रतिनिधियो ने भाग लिया.