हर्ष कलाल की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 हर्ष कलाल की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रविवार 14 नवम्बर को दोस्तों के साथ पार्टी मानाने का कह कर निकले 21 वर्षीय हर्ष कलाल निवासी आमलिया गाँव फलासिया का शव बुधवार 17 नवम्बर को चट्टानों के नीचे मिला था.

इसी मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, एवं अन्य दो आरोपी अभी फरार है.

उदयपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आज मीडिया को बताया कि 14 तारीख की शाम को संजय परमार नाम के एक व्यक्ति ने हर्ष को फ़ोन करके बुलाया था, जिसके बाद हर्ष दोस्तों के संग पार्टी मानाने के कह कर घर से निकला था.

जानकारी के अनुसार आरोपी संजय एक कोचिंग चलाता है और मृतक हर्ष उसी कोचिंग में पढ़ाता था. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार संजय ने हर्ष को पार्टी के बहाने बुलाया फिर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हर्ष की हत्या कर दी और शव को वही चट्टानों में फेंक दिया, साथ ही उसकी मोटर साइकिल भी अन्य जगह पर रख दी.

पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद गहनता से अनुसन्धान किया गया जिसमे आरोपी संजय परमार के बारे में पता चला. हत्या के कारणों का पूछने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दो कारण सामने आने की बात कही गयी.

पहला कारण – आरोपी संजय कोचिंग चलाता था और हर्ष उसी की कोचिंग में पढाता था, संजय ने क्षेत्र के कुछ युवाओं से पैसे लेकर रीट की परीक्षा में पास करने की गारंटी आदि का झांसा दिया था, हर्ष को भी झांसे में लेकर उसने कुछ पैसे दुसरो से लिए थे. उसी को लौटाने की बात पर दोनों में खींचतान चल रही थी.

दूसरा कारण यह भी सामने आरहा है कि आरोपी को मृतक का अपनी बहन से संबंध होने का भी शक था.

पुलिस ने बताया की पुष्कर और दिनेश नाम के अन्य दो आरोपी अभी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है और जल्द पकड में आने की उम्मीद है.

पुलिस टीम:- गिरधर सिंह वृताधिकारी वृत झाडोल, भूपेन्द्र कुमार वृताधिकारी वृत कोटडा, प्रेम धणदे पुलिस उप अधीक्षक उदयपुर, रामनारायण थानाधिकारी थाना फलासिया, हेमेन्द्र कुमार सउनि, जगदीष कुमार सउनि, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार, हितेन्द्र सिंह, करणा राम, सन्नू राम, हेड कांस्टेबल गणेष सिंह, कांस्टेबल दिनेष सिंह, राजेन्द्र सिंह थाना गोवर्धनविलास व साईबर सेल जिला उदयपुर से गजराज हैडकानिव एवं लोकेष रायकवाल कानि. ।

Related post