एनएचएआई का संविदाकर्मी रिश्वत लेते पकड़ा गया

 एनएचएआई का संविदाकर्मी रिश्वत लेते पकड़ा गया

उदयपुर एसीबी ने झाडोल तहसील में एनएचएआई में कार्यरत एक संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर को 5000रु की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

आरोपी संविदा कर्मी प्रभुलाल पिता परसराम निवासी गांव गोदाणा, झाड़ोल ने परिवादी से उसकी भूमि अवाप्ति की राशि का चेक जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी की गुजरात राजस्थान बॉर्डर पर ज़मीन है, और सरकार द्वारा अवाप्त की गई है जिसका उसे मुआवजा मिलना था. इसी बाबत जब वह संविदा कर्मी प्रभुलाल से मिला तो उसने मुआवजा राशी दिलवाने के एवज में 10,000रु रिश्वत की मांग की थी.

परिवादी द्वारा एसीबी में शिकायत दर्ज करवाने के बाद सत्यापन में पुष्टि की गयी एवं आज आरोपी को 5000रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

Related post