घर से लापता हुए युवक का शव जंगलो से बरामद, हत्या की आशंका

 घर से लापता हुए युवक का शव जंगलो से बरामद, हत्या की आशंका

करीब तीन दिन पूर्व उदयपुर जिले के फलासिया थाना क्षेत्र के आमलिया गाँव निवासी हर्ष पिता कालूलाल कलाल नाम के युवक की गुमशुदगी की सूचना उसी के पिता द्वारा पुलिस को दी गयी थी.

आज सवेरे युवक का शव जंगल में मिला. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही माना जा रहा है. पीड़ित युवक हर्ष रविवार 14 नवम्बर को घर से दोस्तों के साथ पार्टी की बात कह कर निकला था, पर फिर वापस नहीं लौटा. जिसके बाद उसके पिता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपने बेटे के साथ उसी के दोस्तों द्वारा अनहोनी करने की आशंका जताई थी.

आज 17 नवम्बर बुधवार को युवक का शव बहुदरा के जंगलों में चट्टानों के नीचे मिला जिससे पूरा क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी, भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गये. घटनास्थल के आसपास शराब की बोतले, डिस्पोजेबल प्लेट आदि भी पड़ी मिली.पुलिस के साथ एफएसएल टाम मौके पर पहुंची, एवं अनुसन्धान शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने बताया की आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा.

Related post