नकली डामर बनाने की फैक्ट्री पर कार्यवाही: उपकरण जब्त

 नकली डामर बनाने की फैक्ट्री पर कार्यवाही: उपकरण जब्त

गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के बारापाल में एक होटल के पीछे चल रही नकली डामर बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्यवाही की गयी है साथ ही हाईवे पर चलने वाले टैंकरो से चोरी छुपे लाईट डीजल की खरीद फरोख्त करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक वृत गिर्वा ज्येष्ठा मैत्रेयी के नेतृत्व में गोर्वधन विलास पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बारापाल में रामदेव होटल के पीछे धर्मसिंह नामक व्यक्ति ने अवैध रूप से डामर बनाने का रोटेड प्लांट लगा रखा है। जिसमें केमिकल व सॉफ्ट स्टोन को मिक्स करके व गर्म करके नकली डामर बनाया जाता है। साथ ही मोहम्मद आजम निवासी बलरामपुर, उतरप्रदेश प्लांट के पास ही हाईवे पर चलने वाले टैंकरो से चोरी छुपे लाईट डीजल ऑइल खरीद कर सस्ते में लोकल ग्राहको को अवैध रूप से बेचता है.

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से सॉफ्ट स्टोन के कट्टे व केमिकल व इनको मिक्स करके बनाया गया नकली डामर के डंम व टेंकर को जब्त किया। इसी के पास में हाईवे रोड पर केमिकल लाईट ऑइल को टेंकरो में से चोरी छिपे उतार कर उनको सस्ते में छुटकर विक्रयकरने के मामले में अभियुक्त मोहम्मद आजम निवासी बलरामपुर उतरप्रदेश व राजु पुत्र मलखान खटीक, निवासी काली माता का मंदिर, तुसीपुरा, रेल्वे स्टेशन रोड जिला मुरैना, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी चेल सिंह द्वारा अनुसन्धान किया जा रहा है.

टीमः- त्रिलोकनाथ सउनि, हेड कांस्टेबल बनवारी लाल, कांस्टेबल हरेन्द्र चौधरी, चन्द्रकुमार, जोरावर सिंह सउनि, हेड कांस्टेबल मदनसिंह, कांस्टेबल अशोक, कल्याणसिंह।

Related post