सुखेर थाना एवं डीएसटी की कार्यवाही: 3 बंदूक मय कारतूस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 सुखेर थाना एवं डीएसटी की कार्यवाही: 3 बंदूक मय कारतूस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर जिला स्पेशल टीम एवं सुखेर थाना द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन लोगो को पिस्टल, बन्दुक मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों से पूछताछ जारी है.

एसपी विकास शर्मा द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जारहा है है, जिसके तहत ए ए एसपी चन्द्रशील ठाकुर, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, सुखेर थानाधिकारी संजय शर्मा एवं डीएसटी निरीक्षक दिलीप सिंह की टीम द्वारा सूचना मिली थी की कुछ लोगो के पास लोडेड हथियार है.

आसूचना के आधार पर सुखेर थाना क्षेत्र के अमरख जी महोदव के आगे फूलों की घाटी वाले सडक पर एक संदिग्ध कार की तलाशी ली तो तीन व्यक्ति दलपतसिंह पिता रणसिंह निवासी बडी हाॅस्पीटल के पीछे, अनिल पिता किशनलाल निवासी सेमटाल तथा भंवरसिंह पिता देवीसिंह निवासी निकोर, सायरा की तलाशी ली गई तो तीनों के पास एक 12 बोर बन्दूक मय 5 जिन्दा कारतूस, दो पिस्टल मय 9 जिन्दा कारतूस मिले.

पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर हथियार एवं कार जब्त कर ली है एवं मामले का प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है.  

टीमः- संजय शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर, दिलीप सिंह पुलिस निरीक्षक डीएसटी, हरीशचन्द्र सउनि,  हेड कांस्टेबल सुनील बिशनोई, धर्मवीर सिंह, मनमोहन सिंह, योगेश, विक्रम सिंह, जगदीश मेनारिया, सुखदेव, कांस्टेबल प्रहलाद पाटीदार, ओमप्रकाश, करतार, अनिल पूनिया, रविन्द्र, उपेन्द्र सिंह, रामनिवास, लोकेश लाम्बा व साईबर सैल से गजराज सउनि व लोकेश रायकवाल.

Related post