डिवाइडर से टकराई तस्करों की कार में मिला 7 लाख का अफीम डोडा, पिस्टल और कारतूस.
डबोक थाना पुलिस ने एक क्षर्तिग्रस्त कार में से 336 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा पोस्त, एक पिस्टल, 02 मैगजीन, 02 जिन्दा कारतूस व मोबाइल बरामद किया है.
थानाधिकारी चैल सिंह को सूचना मिली टी कि एक वाइट क्रेटा कार डिवाइडर से टकरा कर क्षर्तिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है एवं चालक मौके से फरार हो गया है.
पुलिस टीम के पहुँचने पर कार की तलाशी लेने पर गाड़ी में कुल 16 कट्टो में भरा हुआ 03 क्विंटल 36 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त, एक पिस्टल, दो मैगजीन, दो जिन्दा राउण्ड व एक मोबाइल व अन्य गाडीयों की नम्बर प्लेट मिली।
पुलिस ने बताया कि तस्करों ने अपने पास पकड़े जाने पर फायरिंग करने के लिए लोडेड पिस्टल रख रखी थी। जब्त किये गए अफीम डोडा पोस्त की कुल कीमत करीब 07 लाख रुपये है।
टीम सदस्यः- चेल सिंह चौहान थानाधिकारी, डबोक, हेड कांस्टेबल हीरालाल, रामानन्द, कांस्टेबल राम सिंह, रमेश