ग्राम पंचायत विकास अधिकारी 40,000 रु रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) उदयपुर की स्पेशल यूनिट ने झाड़ोल के गोरण पंचायत ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भैरूलाल मेघवाल को उसी ग्राम पंचायत के सरपंच से 40 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी सरपंच लोकेश कुमार और उनकी पत्नी के नाम से एक कंस्ट्रशन फर्म है जिसमे ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य सहित कुल दो निर्माण कार्य करवाए गए थे। जिनकी सामग्री के बिलों को गोरण ग्राम विकास अधिकारी भैरूलाल मेघवाल ने रोक रखे थे। इन बिलों को ऑनलाइन दर्ज करने की एवज में वीडीओ भैरूलाल ने सरपंच लोकेश से 60 हजार रूपए रिश्वत मांगी।
परिवादी सरपंच ने परेशान होकर एसीबी में वीडीओ भैरूलाल से शिकायत की। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने मंगलवार को आरोपी ग्राम विकास अधिकारी भैरूलाल को सरपंच से 40 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।