राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग में उदयपुर ने जीते 28 पदक
राजस्थान राज्य रोलर स्पोर्टज़ संघ के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में उदयपुर रोलर सोपर्ट्स संघ के 19 बच्चो ने 28 पदक जीते जिसमे 11 स्वर्ण 8 रजत ओर 9 कांस्य पदक है.
कोच पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि जीत कर आए बच्चो का सीपीएस सकेटिंग रिंक पर पारुल गौतम पैथोलॉजिस्ट आर इन टी मेडिकल, मनजीत सिंह संथापक श्री राम स्केटिंग क्लब और चिराग जैन उपाध्यक्ष ने स्वागत कर उज्वल भविष्य की कामना की.
सीनियर कोच मनजीत सिंह ने बताया कि 8 और 9 अक्टूबर को आयोजित हुई राज्य स्तर पर पदक विजेता को राजस्थान रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने जयपुर में रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए, छात्रा में प्रीत ने स्वर्ण, डिमायरा ने रजत एवं कांस्य, मिताक्षी ने सवर्ण एवं रजत, मुक्ता ने रजत, कारुनिया ने सवर्ण, शर्या ने कांस्य, हिरानशी ने कांस्य, तनिसठा ने स्वर्ण, हर्षिका ने रजत, तितिक्षा ने 2 रजत, कामाक्षी ने 2 कांस्य, निवेदिता ने कांस्य, वैभव ने 2 स्वर्ण, साहिल ने 2 स्वर्ण, विनय ने 2 रजत, जगत प्रताप सिंह ने 2 सवर्ण, सक्षम ने स्वर्ण एवं रजत, रोहित ने कांस्य एवं पार्थ ने कांस्य, पदक हासिल किए.