पेसिफिक प्रबन्ध संस्थान में छात्रों का अलंकरण समारोह
पेसिफिक युनिवर्सिटी के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट में सत्र 2022-23 के छात्र परिषद के संस्कार अलंकरण करने के साथ-साथ स्टडी सर्कल, फोरम एवं क्लब एक्टीविटी की जिम्मेदारी सम्भालने के लिए छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसके अन्तर्गत क्लब एक्टीविटी में एडवेन्चर, ईको सेन्सिटीविटी, पैट्रेज क्लब, उद्यमिता, बुक रिव्यु क्लब, फोटोग्राफी क्लब आदि साथ ही स्टडी सर्कल में बिजनेस एनालेटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग एवं साॅफ्ट स्किल के लिए छात्र परिषद का गठन किया गया।
अध्यक्षता फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट कि डीन प्रोफेसर महिमा बिड़ला ने की। मुख्य अतिथि प्रो. एस.आर. मालू ने की। प्रो. बिड़ला ने अपनी अध्यक्षता में कहा कि बीते सत्र में शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी एवं नव निर्वाचित गठित छात्र परिषद के लिए उनके कार्यों को कैसे करना उसके लिए प्रोत्साहित किया साथ ही नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बैच पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक डा. कुलविन्दर कौर और डा. जया शर्मा ने बताया कि संस्कार अलंकरण के इस अवसर पर नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ भूमिकाएं और जिम्मेदारियाँ सौपी जाती है। डा. बिड़ला ने छात्र परिषद के नए पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराते हुए छात्रों ने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने कि शपथ दी।