महिला खिलाड़ी का अपहरण कर मारपीट का आरोपी कोच गिरफ्तार
हाथीपोल थाना पुलिस ने एक महिला क्रिकेट खिलाडी का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, अभियुक्त खुद एक क्रिकेट कोच है.
थानाधिकारी योगेश चौहान द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 05.03.2023 दोपहर 12 बजे के बाद गांधी ग्राउंड, चेटक सर्कल में क्रिकेट अभ्यास के दौरान आरोपी अबरार उर्फ सोनू आया और उसे जबरन मारपीट करते हुए ले गया और फिर धमकाने लगा कि क्रिकेट सीखना है तो मुझसे ही सीखना होगा किसी और से नहीं वरना जान से मारने की धमकी दी.
रिपोर्ट प्राप्त होने पर थानाधिकारी योगेश चौहान मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त अबरार हुसेन उर्फ सोनु निवासी सेक्टर 05, हिरणमगरी को डिटेन कर घटना के बारे में पुछताछ की तो अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः-
योगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल, हेड कांस्टेबल शिवराम, धर्मेन्द्र सिहं, कांस्टेबल लोकेश गुर्जर, धर्मपाल, सुशीला कुवरं महिला