सीईओ और एडीएम ने किया खेलगांव स्विमिंग पूल के नवीन सत्र का शुभारम्भ

 सीईओ और एडीएम ने किया खेलगांव स्विमिंग पूल के नवीन सत्र का शुभारम्भ

महाराणा प्रताप खेलगांव स्थित तरणताल के नवीन सत्र का भव्य शुभारम्भ शुक्रवार को जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बुनकर द्वारा किया गया। इस दौरान खेल अधिकारी सुनिता भण्डारी, राजस्थान तैराकी संघ सचिव चन्द्रगुप्त सिंह, विलियम डिसुजा अक्षय शुक्ला, रणजीत सिंह राठौड़, देवेन्द्र जावलिया पूर्व पार्षद मौजूद रहे।

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि खेलो इण्डिया में 5 पदक विजेता युग चैलानी का महाराणा प्रताप खेलगांव तरणताल पर सभी अतिथियों द्वारा सम्मान कर उन्हें पारितोषिक भेंट किया गया।

युग द्वारा इस वर्ष कुल 9 राष्ट्रीय पदक, 22 राज्य स्तरीय पदक प्राप्त किए। साथ ही सीनियर पूर्व तैराक त्रिलोक पालीवाल, अक्षीता पालीवाल, भूपेंद्र पुरोहित, दिलखुश पालीवाल, शैलेष पालीवाल, देवेन्द्र ओमप्रकाश, एल.एस. पालीवाल एवं राष्ट्रीय पदक विजेता जगदीश तेली, जमनालाल पेरा स्वीमर, हर्षिका, विधि, विधान, ईशिका, रामस्नेही, सरजन, उत्सवी दवे, माही पालीवाल तनवी, साक्षी धाकड, गुनताश कौर, राशी, सुर्यवीर सिंह आदि खिलाडि़यों का सम्मान किया गया।

समारोह में क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र एवं महाराणा प्रताप खेलगांव में कार्यरत सभी प्रशिक्षक एवं अल्पकालीन प्रशिक्षक उपस्थित रहे। महाराणा प्रताप खेलगांव तरणताल प्रशिक्षक महेश पालीवाल को अतिथियांे द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रणवीर सिंह द्वारा किया गया।

Related post