खेलगांव का करें विस्तार, आय के साधन सृजित करें-कलेक्टर

 खेलगांव का करें विस्तार, आय के साधन सृजित करें-कलेक्टर

महाराणा प्रताप खेलगाँव सोसायटी की बैठक

उदयपुर 27 मार्च। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप खेल गाँव सोसायटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार सुबह आयोजित हुई। बैठक में खेल गाँव में सुविधाओं के विस्तार को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। कलेक्टर ने कहा कि खेल गाँव का और अधिक विस्तार करें जिससे अधिकाधिक लोग इसका लाभ ले सकें। इसके अलावा कलेक्टर ने सोसायटी को खेल गाँव में आय के स्रोत सृजत करने का भी सुझाव दिया जिससे अन्य विभागों पर इसकी निर्भरता कम हो सके। कलेक्टर ने अन्य जगहों के खेल गाँव मॉडल और रेवेन्यू मॉडल का अध्ययन करने के निर्देश भी जिला खेल अधिकारी को दिए।

खेल गाँव में सुविधाओं के विस्तार पर हुई चर्चा

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि बैठक में दिसंबर तक के आय व्यय विवरण का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा मल्टीपरपज इण्डोर हॉल तथा 50 मीटर शुटींग फेज निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही आरएसएमएमएल द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत सोसायटी को खेल सुविधा विकास कार्य हेतु उपलब्ध करवाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। कलेक्टर ने वर्तमान निर्माणाधीन जीम हेतु आवश्यक हाईटेक जीन उपकरण एवं रिक्रियेशन गेम हेतु अन्य आवश्यक उपकरण की व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की।

ऐसे ही क्रिकेट स्टेडियम के बाहरी दीवार पर रंगरोगन, स्पोर्टस बॉल पेंटिंग, क्रिकेट स्टेडियम के बाहरी रोड पर पेवरीकरण, फुटबाल मैदान, खेलगांव में जल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था हेतु, आर्चरी रेंज पर घास विकसित करने, सप्रीकलर सिस्टम लगाए जाने, बिजली व्यवस्था हेतु हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान तथा तीरंदाजी रेंज के पास हाई मास्क लाईट व्यवस्था, वर्तमान में संचालित टेनिस कोर्ट पर रोशनी की कमी को देखते हुए छह अतिरिक्त हेलोजन लाईट स्थापित करने, लेखाकार पद हेतु सेवानिवृत कार्यरत अधिकारी की नियमानुसार एक वर्ष की अवधि बढाये जाने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में सीईओ मयंक मनीष, उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका, टीओ सीमा मालवीय, वरिष्ठ लेखाकार यूआईटी, एक्सईएन यूआईटी, एक्सईएन पीएचईडी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएसआरडीसी, प्रभारी अधिकारी खेल गाँव ललित सिंह झाला, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता यूआईटी, उपायुक्त नगर निगम रागिनी डामोर, समस्त खेल प्रशिक्षक सुनीता भण्डारी, महेश पालीवाल, दिलीप भण्डारी, अजीत जैन, नरपत सिंह, हिमांशु राजोरा, उषा आचरज, शाहरुख खान, खेमराज गमेती, कनिष्का चौहान, शिवांगिनी, लेखाधिकारी खेलगाँव दिलीप सिंह, कंसल्टेंट हर्ष तलेसरा, स्वच्छ परियोजना सहायक अभियंता आदि उपस्थित रहे।

Related post