उदयपुर के चार कलाकारों को कला साधना सम्मान


उदयपुर, 27 मार्च। संगीत नाटक अकादमी की ओर से उदयपुर के चार कलाकारों को कला साधना सम्मान प्रदान किया गया।
जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में कला व साहित्य मंत्री बी.ड़ी.कल्ला ने उदयपुर की विजयलक्ष्मी आमेटा को लोकनृत्य में, लीलाराम मेघवाल को कठपुतली, शंकर सिंह सिसोदिया को कला पुरोधा सम्मान व बाल प्रतिभाओं के क्षेत्र में उदयपुर की एंजल सुखवानी को कत्थक नृत्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
इन कलाकारों को सम्मान स्वरूप नकद राशि, ताम्रपत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी गई।