संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने किया योग महोत्सव की प्रचार सामग्री का विमोचन
संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने उदयपुर में 1 से 3 अप्रैल तक आयोजित होने वाले विशाल योग महोत्सव की प्रचार सामग्री का सोमवार को विमोचन किया। इस मौके पर अपने संदेश में भट्ट ने कहा कि तनाव अरे इस युग में योग से ही सुखद और निरोगी जीवन के साथ साथ तनावमुक्त दिनचर्या की सौगात प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि उदयपुर में आयोजित होने वाला योग महोत्सव इस मायने में भी अनूठा है कि इसमें प्रतिदिन विभिन्न रोगों के निवारण के लिए योग प्राणायाम और मुद्राओं का अभ्यास कराया जाएगा ।
उन्होंने उदयपुरवासियों को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, हार्टफुलनेस संस्थान श्री राम चंद्र मिशन और सुखाडि़या विश्वविद्यालय की इस संयुक्त पहल का पूरा पूरा लाभ उठाने की अपील की है इस मौके पर योग समन्वयक आर ए एस मुकेश कुमार ने संभागीय आयुक्त को एमबी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय योग महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।