विश्व रंगमंच दिवस पर नाटक ‘शाकुन्तल’ और ‘दो कलाकार’ का मंचन

 विश्व रंगमंच दिवस पर नाटक ‘शाकुन्तल’ और ‘दो कलाकार’ का मंचन
  • सिमित दर्शकों के सम्मुख किया मंचन
  • इजिप्ट की अभिनेत्री समिहा अयुब के संदेश के साथ शुरू हुई नाट्य संध्या
  • शास्त्रीय नाट्य का उत्कृष्ठ उदाहरण है – शाकुन्तल

शहर की नाट्य संस्थान – नाट्यांश नाटकीय एवं प्रदर्शनीय कला संस्थान, उदयपुर के कलाकारों ने विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में महाकवि कालीदास द्वारा लिखित नाटक ‘शाकुन्तल’ और भगवती चरण वर्मा द्वारा लिखित नाटक ‘दो कलाकार’ का मंचन किया गया। नाटक केे मंचन से पहले विश्व रंगमंच दिवस – 2023 के संर्दभ में इजिप्ट की अभिनेत्री समिहा अयुब का संदेश पढा गया। इन दोनो ही नाटकों का निर्देशन रेखा सिसोदिया ने किया।

‘शाकुन्तल’

नाटक ‘शाकुन्तल’ संस्कृत में लिखित यह नाटक शास्त्रीय नाट्य का उत्कृष्ठ उदाहरण है, कलाकारांे ने इस नाटक का प्रस्तुतिकरण शास्त्रीय शैली व हिन्दी भाषा में किया। नाटक के आरंभ में पुर्वरंग व नाट्य के समाप्ती पर सर्वजन के हित व सुख के लिये भरत वाक्य का प्रस्तुतिकरण किया गया।

दो कलाकार

नाटक दो कलाकार एक हास्यप्रद नाटक है जो कलाकारों के जीवन की विडंबना का वर्णन करता है और कलाकारों के संघर्ष को दिखाने का प्रयास करता है। नाटककार ने उन रचनात्मक लोगों के दुःखद भाग्य को खूबसूरती से चित्रित किया है, जो अपनी प्रतिभा के दम पर दुनिया की हकीकत को समझे बिना, आकाश छूना चाहते हैं।

कलाकारों में

कार्यक्रम संयोजक अमित श्रीमाली ने बताया कि नाट्यांश सोसाइटी ऑफ ड्रामेटिक एंड परफोर्मिंग आर्ट्स की प्रस्तुति ‘‘शाकुन्तल’’ में मंच पर शकुन्तला के किरदार में उर्वशी कंवरानी और राजा दुष्यंत के किरदार में महावीर शर्मा ने अपने अभिनय की छाप छोडी। नाटक के अन्य महत्वपुर्ण किरदारों में माधव्य की भुमिका में भुवन जैन, सूत्रधार, ऋषि कण्व व घीवर की भुमिका में मयूर चावला, शारंगरव की भुमिका में यश शाकद्वीपीय, ऋषि दुर्वसा व शारद्वत की भुमिका में हर्ष दुबे, हिरण, सेनापति व मातल की भुमिका में इन्द्र सिंह सिसोदिया, कंचुकी व नट की भुमिका में अरशद कुरैशी, सखी प्रियंवदा की भुमिका में हर्षिता, सखी अनुसूया की भुमिका में सह्नविका मेहता, गौतमी की भुमिका में सत्या पांडे, भरत की भुमिका में हीरल गौड़, सिंह शावक की भुमिका में हितार्थ गौड़, सारथी की भुमिका में यश जैन और सैनिक की भुमिका में मोहम्मद हुसैन ने अपने अभिनय कौशल के दम पर दर्शकांे का मन मोह लिया।

नाटक दो कलाकार नाटक में चित्रकार की भुमिका में साह्नविका मेहता, लेखक की भुमिका में महावीर शर्मा और मकान मालिक बुलाकीदास की भुमिका में यश जैन ने अभिनय किया।

दोनो ही नाटक का निर्देशन रेखा सिसोदिया द्वारा किया गया। शाकुन्तल नाटक के मंच पार्श्व में नृत्य संयोजन – अन्जना कुंवर राव, गायन स्वर – राकेश मेवाडा, सत्या पाण्डे, रूप सज्जा एवं वस्त्र विन्यास – योगीता सिसोदिया, मंच सज्जा व प्रबन्धन – अशफाक नुर खान, संगीत संयोजन व संचालन – रेखा सिसोदिया, प्रकाश निर्देशन व संचालन – अगस्त्य हार्दिक नागदा ने किया। मंच सहायक – यश शाकद्वीपीय, भुवन जैन, हर्ष दुबे, कृष्णकान्त, मोहम्मद हुसैन, मयुर चांवला और यश जैन का सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही दो कलाकार के मंच पार्श्व में संगीत संयोजन व संचालन – रेखा सिसोदिया, प्रकाश संचालन अमित श्रीमाली का रहा।

Related post